अब रोड लाइटों की शाम और रात में होगी जांच
1 min read
अब रोड लाइटों की शाम और रात में होगी जांच
AiN भारत संजीत चतुर्वेदी की ख़ास रिपोर्ट बारा प्रयागराज
प्रयागराज। शहर की सड़कों किनारे और डिवाइडर पर लगी लाइटों की जांच शाम से रात तक कभी भी हो सकती है। नगर निगम बिजली विभाग के इंजीनियर ही लाइटों की जांच करेंगे। लाइट खराब होने के बाद समय से मरम्मत नहीं होने की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद नगर निगम के मुख्य अभियंता संजय कटियार औचक निरीक्षण की योजना बनाई। मुख्य अभियंता ने सोमवार रात से निरीक्षण शुरू कर दिया। अधिशासी अभियंता के साथ जांच पर निकले मुख्य अभियंता ने फाफामऊ से सिविल लाइंस तक लाइटों का निरीक्षण किया। कई लाइटें खराब मिलने पर मुख्य अभियंता ने तत्काल मरम्मत का निर्देश दिया। देर रात तक आउटसोर्स एजेंसी के लोग लाइटें ठीक करते रहे।