बीएसएनएल दफ्तर में लगी आग, मचा हड़कंप
1 min read
बीएसएनएल दफ्तर में लगी आग, मचा हड़कंप
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
प्रयागराज के सिविल लाइंस में स्थित है कार्यालय, झाड़ियों में लगी थी आग,कोई नुकसान नहीं
प्रयागराज। के बीएसएनएल आफिस के पीछे की तरफ मंगलवार की दोपहर में अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही हर तरफ हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि दमकल विभाग के लोगों का कहना है कि आग से किसी प्रकार की हानी नहीं हुई है। अचानक धुंआ उठते ही मचा हड़कंप भारत संचार निगम लिमिटेड, सिविल लाइंस के दफ्तर में मंगलवार की दोपहर में अचानक आग लग गई। आग से धुंआ उठने लगा तो लोगों को जानकारी हुई। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की टीम पहुंच गई और आग पर काबू पाया। इस बारे में सीएफओ ने बताया कि आफिस परिसर में रखे कूड़े के ढेर और सूखी पत्तियों में आग लगी थी। जिसे समय रहते ही काबू कर लिया गया है। आग की वजह से किसी भी प्रकार की कोई हानी नहीं हुई है।