प्रयागराज में स्कूल के पास शराब की दुकान का विरोध: स्थानीय लोग पार्षद के साथ सड़क पर उतरे, कहा- बच्चों पर बुरा असर पड़ेगा
1 min read
प्रयागराज में स्कूल के पास शराब की दुकान का विरोध: स्थानीय लोग पार्षद के साथ सड़क पर उतरे, कहा- बच्चों पर बुरा असर पड़ेगा
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
प्रयागराज। में आबादी के बीच अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकान खुलने के विरोध में जमकर हंगामा हुआ। स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए। लोगों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि बच्चों के स्कूल के पास शराब की दुकान खोले जाने गलत प्रभाव पड़ेगा। छात्राओं से छेड़खानी होगी। हंगामा बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों से बात कर उन्हें समझाया। लोगों का कहना है कि यहां से बच्चे स्कूल को निकलते हैं, महिलाएं, छात्राएं जाती हैं, सड़क पर लोग शराब पिएंगे तो दिक्कत हेागी। मामला नैनी कोतवाली थाना क्षेत्र के शंकरढाल का है। यहां अंग्रेजी शराब व बीयर की दुकान का आबकारी विभाग से आवंटन, लाइसेंस हुआ है। दुकान खुलने का पार्षद व स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर नैनी कोतवाली की पुलिस पहुंच गई। इसके बाद लोग नैनी थाने पहुंच गए। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शराब कि दुकान का लाइसेंस स्वदेशी कॉटन मिल का है लेकिन दुकान शंकरढाल पर खोली जा रही है।दुकान के 100 मीटर के भीतर स्कूल है। इससे गलत प्रभाव पड़ेगा। मोहल्ले के लोगों ने जमकर विरोध किया। उनका कहना है जिस एरिया में दुकान एलाट हुई है वहीं दुकान खोली जाए। दुकान से कुछ दूर पर ही संगम माडर्न इंटरमीडिएट स्कूल है। जहां पर छात्राएं भी पढ़ती हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि दुकान खुलने से आए दिन शराबी छात्राओं से बदतमीजी करेंगे।विरोध करने वालों में स्कूल प्रबंधक शशि शर्मा लालू, पार्षद व व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश जायसवाल, संजय गुप्ता, ननकू पांडेय, पप्पू शर्मा, दीपांशु शर्मा, पंकज मिश्रा, अनिल केसरवानी, महेंद्र केसरवानी बबलू नागिना, कृष्णा केसरवानी, राजीव वर्मा गुडविल, धर्मराज पटेल, सुनील शर्मा, पिंटू जैन समेत अन्य लोग मौजूद थे।