बड़े-बुजुर्गों से प्राप्त सम्मान मेरे लिए ईश्वर का वरदान है जिला मंत्री राजेश तिवारी
1 min read
बड़े-बुजुर्गों से प्राप्त सम्मान मेरे लिए ईश्वर का वरदान है जिला मंत्री राजेश तिवारी
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
।। बड़े-बुजुर्ग ही मेरे लिए ईश्वर के स्वरुप हैं एवं मिलता रहे सदा इनका आशीर्वाद।इनके आशीर्वाद से आयु,विद्या,यश एवं बल बढ़े सदा रहता है जीवन आबाद ।।
प्रयागराज।बड़े-बुजुर्गों से प्राप्त सम्मान मेरे लिए ईश्वर का वरदान है यह दिव्य वचन एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ समाजसेवी पं० कैलाश नाथ दुबे से उनके निज निवास गोंदौरा मेजा प्रयागराज में कही।संज्ञानित कराते चलें कि जिला मंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री दुबे के बीच बहुत ही घनिष्ठतम पारिवारिक सम्बन्ध हैं और जिला मंत्री को होली मिलन समारोह के उपलक्ष्य में वरिष्ठ समाजसेवी श्री दुबे अपने निज निवास गोंदौरा मेजा प्रयागराज में आमन्त्रित किए हुए थे।जिला मंत्री इसी समारोह में शिरकत करने हेतु गोंदौरा मेजा प्रयागराज पधारे हुए थे।वरिष्ठ समाजसेवी श्री दुबे घर पधारे अतिथियों का माल्यार्पण एवं अबीर गुलाल लगाकर स्वागत किया।आपसी साहित्यिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि बड़े-बुजुर्गों से प्राप्त सम्मान मेरे लिए ईश्वर का वरदान है क्योंकि बड़े-बुजुर्ग जब बुढ़ापे में ढलने लगते हैं तब उनके अन्तःकरण से माया,मोह एवं लाभ तथा तृष्णा स्वतः ही नष्ट होती जाती है क्योंकि वे काफी सांसारिक माया देख चुके होते हैं और इस संसार की वास्तविक सच्चाई जान चुके होते हैं और ऐसी में आत्मा परमात्मा में विलीन होती जाती है और वे उठते बैठते सदा ईश्वर का ही मनन करते रहते हैं।इससे साफ स्पष्ट है कि बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद साक्षात ईश्वर का ही आशीर्वाद होता है।जिला मंत्री ने आगे कहा कि यह कहा गया है कि अभिवादनशीलस्य नित्यो वृद्धेपशेविनः चत्वारि तस्य वर्धन्ते आयुर्विद्या यशोबलम।जिला मंत्री ने आगे कहा कि वरिष्ठ समाजसेवी श्री दुबे सत्य एवं न्याय के प्रतिमूर्ति हैं एवं दया,प्रेम,परोपकार एवं सहानुभूति इनके आत्मिक आभूषण हैं।गरीब दुखियारों के सेवा में सदा सेवारत रहते हुए मानव समाज हित सदा समर्पित रहते हैं। जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि बड़े-बुजुर्ग ही मेरे लिए ईश्वर के स्वरूप हैं एवं मिलता रहे सदा इनका आशीर्वाद, इनके आशीर्वाद से आयु,विद्या,यश एवं बल बढ़े सदा रहता है जीवन आबाद। इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री द्वारा बड़े-बुजुर्गों के आशीर्वाद में ईश्वर का वरदान दिखा यह बहुत ही उच्चकोटि का विचार एवं सर्वथा सत्य है।वास्तव में बड़े-बुजुर्गों के आशीर्वाद से ही कोई व्यक्ति इस संसार में महान बन सकता है।इस साहित्यिक एवं मानवीयकृत वार्ता के दौरान जिला मंत्री के साथ वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला,वरिष्ठ समाजसेवी पं० महानारायण दुबे,हिन्दू महासभा महामंत्री राकेश तिवारी,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय एवं शिक्षाविद जोखू लाल पटेल सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे