किराना व्यापारी सहित दो घरों में चोरियां, पुलिस जांच में जुटी
1 min read
किराना व्यापारी सहित दो घरों में चोरियां, पुलिस जांच में जुटी
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता विनीत द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट शंकरगढ़ प्रयागराज
दोनों घरों में मिलाकर लगभग पांच लाख रुपए की चोरी
प्रयागराज। जनपद के घूरपुर थाना क्षेत्र के करमा चौकी अंतर्गत ग्राम सभा पंवरी में गौहनिया से करमा वाली रोड पर स्थित एक किराना व्यापारी की दुकान मालिक जय सिंह पटेल ने बताया हमने अपनी एक चार पहिया वाहन गाड़ी बेचा था उसका पैसा तीन लाख रुपए कैश यही दुकान के फाइल में रखें थे और दुकान का पैसा लगभग 10 हजार रुपए थे और घरेलू सामान चौरों ने चोरी का अंजाम दिया है और बगल में ही जमुना प्रसाद बिंद के घर में पीछे से ईंट तोड़कर अंदर आये चोरों ने लगभग तीस हजार रुपए नगद और साठ सत्तर हजार रूपए के गहने सहित घरेलू सामान चौरों ने चोरी का अंजाम दिया है दोनों पीड़ित लिखित चौकी करमा में तहरीर दिया है पीड़ित जय सिंह पटेल ने मीडिया के सामने बताया है कि करमा पुलिस आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द चोरी का खुलासा करेंगे
