कौंधियारा में सड़क तोड़कर अवैध नाला निर्माण:PWD ने ग्राम प्रधान से मांगा जवाब, विरोध करने वाले से मारपीट
1 min read
कौंधियारा में सड़क तोड़कर अवैध नाला निर्माण:PWD ने ग्राम प्रधान से मांगा जवाब, विरोध करने वाले से मारपीट
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
प्रयागराज। के कौंधियारा में कुछ ग्रामीणों द्वारा पीडब्ल्यूडी की सड़क को तोड़कर नाला बनाने का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत ढोढरी में दिनेश पाल, कृष्ण कुमार गुप्ता और राम प्रकाश पाल ने अपनी व्यक्तिगत नाली के लिए जेसीबी से सड़क खोदकर क्षतिग्रस्त कर दी। जब गांव के इंद्रपाल ने इस कार्य का विरोध किया, तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और धमकियां दीं। इंद्रपाल को इस घटना में चोटें आईं। आरोपियों ने धमकी देते हुए कहा कि उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। गांव के निवासी विजय पाल के अनुसार, आरोपी सड़क के बीचोंबीच नाला बना रहे हैं। उनका मकसद है कि उनके घरों की नालियां सीधे इस नाले में मिल जाएं। इस कार्य में लगभग 200 मीटर सड़क को खोद दिया गया है। इससे लोगों का आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पीड़ित इंद्रपाल ने कौंधियारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीडब्ल्यूडी विभाग ने इस अवैध निर्माण का संज्ञान लेते हुए ग्राम प्रधान से स्पष्टीकरण मांगा है। विभाग ने कहा है कि बिना अनुमति सड़क पर किया गया यह निर्माण गैरकानूनी है।
