तीन दिवसीय गुरुमत आध्यात्मिक समागम गुरुद्वारा साहिब अलोपीबाग मे आरंभ।
1 min read
तीन दिवसीय गुरुमत आध्यात्मिक समागम गुरुद्वारा साहिब अलोपीबाग मे आरंभ।
गुरुद्वारे की तरफ से श्रद्धालुओं को मिट्टी का
(जलपात्र)बर्तन सप्रेम भेट।
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता विनीत द्विवेदी शंकरगढ़ प्रयागराज
प्रयागराज/खालसा सृजना दिवस (बैसाखी) के पावन पर्व पर तीन दिवसीय गुरमत आध्यात्मिक समागम गुरुद्वारा साहिब अलोपीबाग में शुक्रवार से सर्वप्रथम अखंड पाठ श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के आरंभ हो गए हैं श्री अखंड पाठ साहिब जी की संपूर्णता रविवार होगी तत्पश्चात निशान साहिब की सेवा होगी व खुले दीवान हॉल में विशेष रूप से रागीजत्था नेपाल बार्डर नौतनवां वाले भाई परमजीत सिंह का आगमन हो रहा एवं पंथ के प्रसिद्ध रागी जत्थो द्वारा शबद-कीर्तन,गुरु इतिहास,गुरूमत विचार व्याख्यान अरदास, हुक्मनामा उपरांत गुरु का अटूट लंगर वितरित होगा।
खालसा सृजना दिवस (बैसाखी)पावन पर्व के तीन दिवसीय गुरमत आध्यात्मिक समागम गुरुद्वारा साहिब अलोपीबाग मे पंछियों-चिड़ियों के लिए विशेष प्रकार की सेवा आरंभ हुई है जिसमें गुरुद्वारे की तरफ से श्रद्धालुओं को मिट्टी का (जलपात्र)बर्तन देकर अपने-अपने घरों की छत व दीवारों आदि स्थानों पर दाना पानी रखने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
इस अवसर पर परमजीत सिंह बग्गा,गुरुदीप सिंह सरना,सरदार पतविंदर सिंह,परमिंदर सिंह बंटी,मनु सिंह चावला,लखविंदर सिंह,राजेंद्र सिंह ग्रोवर,गुरबख्श सिंह,जसवीर सिंह,मनजीत सिंह खालसा,सुदर्शन सिंह,प्रेमजीत गुुजराल,हरमनजी सिंह,जसवीर कौर,अंजु गुलजार,सरगम कौर, दलजीत कौर सहित गुरु भक्त उपस्थित रहे