बारा तहसील में सेना के सम्मान में निकाली गई शौर्य यात्रा, ऑपरेशन सिंदूर के वीर सपूतों को किया नमन
1 min read
बारा तहसील में सेना के सम्मान में निकाली गई शौर्य यात्रा, ऑपरेशन सिंदूर के वीर सपूतों को किया नमन
क्रांतिकारी पत्रकार परिषद ने भारतीय सेना के शौर्य व साहस को किया सलाम
वीर शहीदों के सम्मान में क्रांतिकारी पत्रकार परिषद मैदान
तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन का सराहनीय सहयोग
Ain भारत न्यूज़ संवाददाता विनीत द्विवेदी शंकरगढ़ प्रयागराज
बारा प्रयागराज। यमुनानगर के बारा तहसील में क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के जिला अध्यक्ष महेश प्रसाद त्रिपाठी, के नेतृत्व और जिला प्रभारी रिवेंदर सिंह, की अगुवाई में बारा तहसील अध्यक्ष सोनू शुक्ला, के संयोजन में शौर्य यात्रा निकाली गई जो कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में जवानों के पराक्रम,अदम्य साहस व शौर्य के सम्मान में बारा तहसील में मंगलवार सुबह सात बजे से शौर्य यात्रा निकाली गई। इसमें ऑपरेशन सिंदूर के वीर सपूतों को नमन किया गया। यह यात्रा बारा तहसील स्थित रिगवां मोड से शुरू हुई जो विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए लोहगरा बाजार पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस दौरान क्रांतिकारी पत्रकार परिषद कि रैली में शामिल लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। देशभक्ति नारे के साथ शौर्य यात्रा मंगलवार सुबह को बारा तहसील स्थित रिगवां मोड से शुरू हुई। यहां से यात्रा बारा तहसील के रिगवां मोड़ से होते हुए गंभीरपुर, सेहुड़ा,रघुवीर का पुरवा, चन्द्रा चौहान का पुरवा, नीबी, लोहगरा होते हुए पाण्डेय ढाबा राजू टंकी के सामने पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद त्रिपाठी,ने बताया कि शौर्य यात्रा में पग यात्रा और वाहनों पर सवार लोगों के हाथों में तिरंगा लिए थे। और वीर शहीदों के सम्मान में क्रांतिकारी पत्रकार परिषद मैदान में वंदे मातरम जय हिंद भारत माता की जय क्रांतिकारी पत्रकार परिषद जिन्दाबाद केंद्रीय प्रमुख अनिल दुबे आजाद जिंदाबाद सुभाष चंद्र बोस अमर रहे। के नारे लगा रहे थे। रैली में क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता, व्यापारी वर्ग, पूर्व सैनिक, सहित कई समाजों के प्रबुद्धजन शामिल हुए। हर वर्ग ने तिरंगे के साथ कदम से कदम मिलाया और देश के लिए अपने जज्बे को प्रकट किया। इस मौके पर एसीपी बारा कुंन्जलता, थाना प्रभारी बारा कृष्ण मोहन सिंह, बारा तहसील देशभक्ति के रंग में रंग गया। सभी ने देश के शहीदों को नमन करते हुए। शौर्य यात्रा में क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद त्रिपाठी, जिला प्रभारी रविदंर सिंह, संगठन मंत्री राजदेव द्विवेदी, बारा तहसील अध्यक्ष सोनू शुक्ला, मनीष पांडे, जिला मीडिया प्रभारी विजय शुक्ला, इंद्रजीत मिश्रा तहसील मीडिया प्रभारी, रजनीश ओझा, सतीश द्विवेदी, लाल साहब द्विवेदी, विनीत द्विवेदी, राजू द्विवेदी, संजीत उपाध्याय, रंजन मिश्रा, मनोज त्रिपाठी, बालेंद्र शुक्ला मंगला तिवारी जिला सह मीडिया, प्रभारी, क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के समस्त सम्मानित पत्रकार शामिल हुए।