264 बारा विधानसभा क्षेत्र जो बुंदेलखंड से लगा हुआ है और पठारी क्षेत्र होने के कारण गर्मी के मौसम में पानी नीचे चला जाता
1 min read
264 बारा विधानसभा क्षेत्र जो बुंदेलखंड से लगा हुआ है और पठारी क्षेत्र होने के कारण गर्मी के मौसम में पानी नीचे चला जाता है लगभग 400 से 500 फीट की गहराई में पानी मिल पाता है, इसीलिए विकासखंड शंकरगढ़ में पानी की समस्या बराबर बनी रहती है। पानी की समस्या को लेकर मा. विधायक बारा डॉ. वाचस्पति जी ने जल शक्ति मंत्री जी को पत्र लिखा।
बारा विधानसभा के शंकरगढ़ क्षेत्र के अतिरिक्त अन्य कई ग्रामों के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे है। बारा क्षेत्र एक पथरीला इलाका है, जहां पानी की सतह नीचे होने के कारण पानी की समस्या बनी रहती है।जिसको लेकर बारा विधायक डॉ. वाचस्पति जी ने मंगलवार को प्रयागराज के जिला पंचायत सभागार में अहिल्याबाई हिलाकर के 300वीं जयंती समारोह सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जल शक्ति मंत्री मा. श्री स्वतंत्र देव सिंह जी को पत्र लिख कर बारा क्षेत्र में पानी की समस्या से जूझ रहे जनता की परेशानी को अवगत कराते हुये विकासखंड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत लखनपुर में ग्रामीण पेयजल योजना के अंतर्गत रीबोर एवं ग्राम पंचायत इच्छौरा में ग्रामीण पेयजल योजना से नई पाइप लाइन बिछाने के संबंध में एवं विकासखंड जसरा के ग्राम पंचायत बारा खास में पानी की टंकी को रिबोर एवं नई पाइप लाइन बिछाने के संबंध में और विकासखंड कौंधियारा के ग्राम पंचायत देवरा पिपराहता में 50 क्यूसेक पंप कैनाल लगाने हेतु पत्र के माध्यम से अवगत कराया। पम्प कैनाल लगाने के लिये मा. जल शक्ति मंत्री जी ने बारा की जनता को पानी की समस्या से मुक्त करने का आश्वासन दिया है। आप सबका सेवक व बारा विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार निषाद उर्फ (श्यामू)
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
