खुशी यादव ने नीट परीक्षा में 558अंक पाकर ग़ाज़ीपुर का नाम रौशन किया ,क्षेत्र में हर्ष
1 min read
खुशी यादव ने नीट परीक्षा में 558अंक पाकर ग़ाज़ीपुर का नाम रौशन किया ,क्षेत्र में हर्ष
रिपोर्टर Ain
ग़ाज़ीपुर।देवकली ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम बेलसड़ी के निवासी बृजनाथ यादव की पुत्री खुशी यादव ने अपने पहले प्रयास में नीट परीक्षा में 720में 558अंक प्राप्त कर अपने क्षेत्र के साथ ग़ाज़ीपुर जनपद का नाम रौशन किया है।खुशी यादव को ओबीसी रैंक में 3787मिला है।
खुशी यादव के पिता बृजनाथ यादव आर्मी से रिटायर्ड हो कर वाराणसी में अपने परिवार के साथ रहते है । वहीं पर रहकर इस परीक्षा की तैयारी कर रही थी।इस सफलता का श्रेय खुशी यादव ने अपने पिता बृजनाथ यादव और माता सारिका यादव सहित गुरुजनों को दिया है।इस समाचार को सुनकर गांव के लोगो में हर्ष है।बधाई देने वालों में बेलसडी ग्राम के प्रधान प्रतिनिधि राहुल कुमार उर्फ चिंटू , डा.सुनील कुमार यादव,अमित,अमन जायसवाल आदि लोगो ने दिया है।