अखिलेश यादव जी का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया
1 min read
पी डी यू नगर। (चंदौली)
पूर्व चेयरमैन राजकुमार जायसवाल के नेतृत्व मे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ,दूरदर्शी नेता, PDA के जननायक माननीय अखिलेश यादव जी का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को फोटो को तिलक लगाकर उनके नाम का केक काटा गया । उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर मुगलसराय विधानसभा के सभी समाज के समाजवादी लोग शामिल हुए ,और आगामी विधानसभा चुनाव 2027 में माननीय अखिलेश यादव जी को पुनः मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया । और बाबा काशी विश्वनाथ जी से उनके सफल ,सुखद, स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। कार्यक्रम का आयोजन समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश सचिव अखिलेश जायसवाल द्वारा किया गया और मार्ग दर्शन राजकुमार जायसवाल (पूर्व चेयरमैन न॰पा॰प॰ मुगलसराय)प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य समाजवादी पार्टी , पारस यादव जी (सभासद न॰पा॰प॰ मुगलसराय), राजकुमार कनौजिया जी (सभासद न॰पा॰प॰ मुगलसराय) ,अमित खरवार जी(सभासद न॰पा॰प॰ मुगलसराय) ,संजय नट जी (सभासद न॰पा॰प॰ मुगलसराय), नंदलाल जायसवाल नंदू जी(पूर्व सभासद न॰पा॰प॰ मुगलसराय), स्वदेशी गुप्ता जी , संतोष मिश्रा जी ( नगर अध्यक्ष युजन सभा ), संतोष जायसवाल जी (नगर अध्यक्ष व्यापार सभा ),गौरी शंकर तिवारी जी,मोहम्मद इरफान, प्रवीण जायसवाल ,अशोक जायसवाल ,राजू जायसवाल ,मनोज जायसवाल ,आर के पटेल , सिद्धार्थ जायसवाल सहित अन्य व्यापारी लोग शामिल हुए ।