बारा खास तिराहे पर 12 जुलाई शनिवार को मनाया जाएगा नंदी पुनर्जन्मोत्सव
1 min read
बारा खास तिराहे पर 12 जुलाई शनिवार को मनाया जाएगा नंदी पुनर्जन्मोत्सव
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
प्रयागराज।। यमुनानगर (बारा)
केंद्रीय मंत्री नंदकुमार नंदी का जन्म प्रयागराज के बहादुरगंज मोहल्ले में 23 अप्रैल 1974 को हुआ था। उनके पिता सुरेश चन्द्र डाक विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे, और मां विमला देवी घर में सिलाई, बुनाई आदि करतीं थीं। पारिवारिक स्थिति ठीक न होने के चलते उनकी पढ़ाई हाईस्कूल तक ही हो सकी। घर में आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से वह बचपन में पटाखे,रंग गुलाल आदि की दुकान चलाने लगे। परिस्थितियों के सुधर जाने पर 1992 में उन्होंने मिठाई की दुकान खोली। इसके बाद कारोबार बढ़ाने का सिलसिला शुरू हुआ। उन्होंने एक ट्रक खरीदा, फिर दवाओं की एजेंसी भी ले ली।1994 में एक रिश्तेदार के साथ मिलकर ईंट भट्ठे का भी कारोबार किया। आर्थिक रूप से सुदृढ़ होने पर नंदी ग्रुप ऑफ कंपनीज बनाई, और फिर बड़े बिजनेसमैंन में गिनती होने लगी। इन्हीं संघर्षों के बीच प्रदेश सरकार में मंत्री बनने का सफर पूरा हुआ, और वर्तमान में औद्योगिक विकास मंत्री के पद पर आसीन हैं। दरअसल नंदी अपना जन्मदिन नहीं मनाते हैं, बल्कि हर साल 12 जुलाई को पुनर्जन्मोत्सव करते हैं। इसी क्रम में बारा खास के व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष केसरी,उपाध्यक्ष नीरज केसरवानी, महामंत्री सुभाष केसरवानी, मोहित,अमित,नीरज,आशुतोष, पंकज, सत्यम मिश्रा, आशीष मेडिकल, शुभम स्टूडियो, रामजी केसरवानी, आशीष,विनय,अनिल,गोलू,ऋतिक, सुमंत भार्गव, विकास यादव, कबीर सब्जी, मनोज फल व रंजय पान भंडार ने कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी का पुनर्जन्मोत्सव कार्यक्रम 12 जुलाई शनिवार को दोपहर 12 बजे बारा तिराहे पर केक काटकर व प्रसाद वितरण कर मनाए जाने का निर्णय लिया है।जिसमें सभी सम्मानित क्षेत्रवासियों, ग्रामवासियों व व्यापारियों की उपस्थिति दर्ज कराने की अपील की गई है।