नंदगंज में सावन के पहले दिन बारिश होने से शिव भक्त खुश
1 min read
नंदगंज में सावन के पहले दिन बारिश होने से शिव भक्त खुश
रिपोर्टर Ain एम.खालिद
गाज़ीपुर।आज सावन के पहले दिन से नंदगंज क्षेत्र के लोग सुबह से शिव मंदिरों में पूजा पाठ में व्यस्त रहे ।मंदिर पर पुरुष /महिला का पूजा अर्चन करने के लिए सिलसिला जारी रहा।
कई दिनों से तपिश और उमस वाली गर्मी से लोग परेशान थे लेकिन आज सावन के पहले दिन सुबह से बदली फिर करीब बारह बजे भोले नाथ खुश होकर बारिश कर दिए।जिससे लोग राहत महसूस करने लगे ।लेकिन नंदगंज बाजार में जल निकासी की व्यवस्था न होने से जगह जगह कीचड़ और पानी लगा हुआ है।बाजार के लोग काफी अरसे से नाली बनाने की मांग कर रहे है लेकिन अभी तक नाली नहीं बनी।पहले दिन बोल बम कांवड़िया अपने साधनों से जाते हुए देखे गए।