
चंदौली।पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर।राष्ट्रीय लोकदल के नगर अध्यक्ष भागवत नारायण चौरसिया ने भारतीय डाक द्वारा पत्र भेज कर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय से मांग किया कि दुल्हीपुर क्षेत्र में शराबियों हुडदंगियों मन बढ़ो बदमाशों के आतंक से क्षेत्रवासियों में भय बना रहता है। रात में जेसीबी मशीन से सब्जी फल बेचने वाली गीता सोनकर का ठेला तोड़ दिए व तिरपाल फाड़ दिए व सरिता द्विवेदी के मकान के सामने गड्ढा खोदने लगे मना करने पर गाली देने लगे 12 तारीख को चन्धासी पुलिस चौकी इंचार्ज को पीड़ितों द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र देने पर भी कोई कानूनी कार्रवाई मन बढ़ो बदमाशों पर नहीं हुआ जो गंभीर चिंता का विषय है व निंदनीय है lतत्काल शराबियों हुडदंगियों को गिरफ्तार किया जाए व गरीब सब्जी फल विक्रेती को ठेला बनवाने का खर्च दिलवाया जाए व जेसीबी मशीन जप्त किया जाए।
Ain भारत न्यूज़।
हंसराज शर्मा mgs