नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम से दिया पत्रक

चंदौली।पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर,उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष भागवत नारायण चौरसिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका परिषद कार्यालय अध्यक्ष सोनू किन्नर के माध्यम से नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम से पत्रक देने पहुंचा। अध्यक्ष के न मिलने के कारण उनके कार्यालय के गेट पर चस्पा करते हुए, रिसीविंग विभाग में रिसीविंग करा दिया व मांग किया कि शासन ने एसडीएम रैंक के अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार सक्सेना को लगभग एक माह हुआ नियुक्त कर दिया है। अपने कार्यालय में आकर प्रतिदिन कठपुतली के तरह कोई आर्थिक कार्य नहीं कर रहे हैं जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहा है। और कर्मचारियों के समक्ष भुखमरी की समस्या वेतन पेंशन न मिलने के कारण उत्पन्न हो गई है ,जबकि पवित्र सावन माह का धार्मिक का त्योहार चल रहा है कर्मचारियों की धर्मपत्निया पूजा पाठ दर्शन मन्नत से वंचित हो रही हैं। दुकानदार भी उधारी सामान नहीं दे रहे हैं बकाया रुपया का मांग कर रहे हैं ।बच्चों का स्कूल का फीस नहीं जमा हो पा रहा है तत्काल नियुक्त अधिशासी अधिकारी को आर्थिक कार्य करने का चार्ज दिलवाया जाए नहीं तो कर्मचारी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे प्रतिनिधि मंडल में भागवत नारायण चौरसिया, काशीनाथ श्रीवास्तव, विजय बहादुर सिंह रामजी ,राम नंदलाल , खलील ओम प्रकाश रामचंद्र, बाबूलाल चंद्र भूषण तिवारी, सुदर्शन पांडे सेवानिवृत्ति कर्मचारी आदि लोग थे।