शॉर्ट सर्किट से किराना दुकान के गोदाम में आग लगने से करीब तीन लाख रुपए का नुकसान
1 min read
शॉर्ट सर्किट से किराना दुकान के गोदाम में आग लगने से करीब तीन लाख रुपए का नुकसान
रिपोर्टर Ain भारत न्यूज
गाज़ीपुर।शनिवार की रात्रि में नंदगंज के चोचकपुर रोड पर नई सब्जी मंडी के सामने आयुष किराना स्टोर के बगल में उसी के गोदाम में विद्युत शॉर्ट सर्किट की वजह से गोदाम में रक्खा सारा सामान जल कर राख हो गया।जिससे करीब तीन लाख रुपए का नुकसान बताया जाता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चोंचकपुर रोड पर विश्वबंधु जायसवाल के मकान में आयुष जायसवाल किराना की दुकान करते है उसी से सट कर उनका गोदाम था जिसमें किराना का सामान रखते है।दुकान के प्रोपराइटर आयुष जायसवाल ने बताया कि रात्रि के करीब पौने बारह बजे गोदाम से धुंआ निकल रहा था तभी आस पास के लोगो ने देख लिया ।तभी वहां पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे तब तक गोदाम में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया।वह तो संजोग अच्छा था कि आग बुझाने में कामयाब हो गए नहीं तो बगल की दुकान में आग लग जाती तो काफी नुकसान हो जाता।इसकी सूचना थाने में दे दी गई है।