दादा ने पोते की हत्या कर काटा कई टुकड़ो मे,शव को फेंका औद्योगिक क्षेत्र में,3 दिन से लापता था पीयूष

दादा ने पोते की हत्या कर काटा कई टुकड़ो मे,शव को फेंका औद्योगिक क्षेत्र में,3 दिन से लापता था पीयूष
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,हत्या में शामिल हथियार भी बरामद
प्रयागराज । शहर के अतरसुईया थाना क्षेत्र के सदियापुर के छात्र की सिर कटी लाश फेंके जाने के मामले से पर्दा उठ गया। सिर, हाथ और पैर काट कर बाकी शरीर को साड़ी में लपेट नाले में फेंका गया था। स्कूटी सवार युवक लाश को औद्योगिक थाना क्षेत्र के हाईटेक सिटी,कुरिया लवायन गाँव के पास नाले मे फेंक कर भाग गया था। सनसनीखेज हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस ने कुछ हद तक पर्दा उठा दिया। साड़ी में लपेट कर फेंकी गई लाश की शिनाख्त हो गई है।
औद्योगिक क्षेत्र के हाईटेक सिटी में कुरिया लवायन के पास नाले में मिली सिर कटी लाश करेली सदियापुर के रहने वाले पीयूष उर्फ यश की है। हत्या कर शव स्कूटी से ले जाकर फेंकने वाले आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतक छात्र का रिश्तेदार है। जो रिश्ते मे उसका दादा लगता है फिलहाल पुलिस इस मामले मे आगे की कार्रवाई कर रही है।
ऐसी लाश जिसका सिर नहीं था, हाथ पैर काटे गए थे। इसकी जांच डीसीपी यमुना नगर विवेक यादव के नेतृत्व में चल रही थी। डीसीपी ने दो टीमें लगाईं। सर्विलांस, 200 सीसीटीवी की जांच, पूछताछ, 24 घंटे चेकिंग के बाद अंत में पुलिस ने पूरा मामला खोल दिया। अब इस मामले मे पुलिस आगे की कार्यवाही मे जुटी हुयी है।