ट्रक ने बाइक सवार को मारा टक्कर , बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

ट्रक ने बाइक सवार को मारा टक्कर , बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
गाज़ीपुर।करीब शाम 4बजे नंदगंज के शादियाबाद मोड़ के समीप शादियाबाद के की ओर से आ रही ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मारा दिया जिसकी वजह से बाइक सवार ट्रक के नीचे आ गया जिससे उसका पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार अशोक यादव उर्फ गुड्डू उम्र 40पुत्र रमाशंकर यादव ग्राम श्रीगंज बाइक से घर आ रहा था कि नंदगंज —शादियाबाद मोड़ के पहले ही उसी दिशा से आ रही ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया ।परिजन उसे उपचार हेतु वाराणसी ले कर चले गए।पुलिस ट्रक अपने कब्जे में लेकर विधिवत कार्यवाही कर रही है।