लाखो रूपये हजम कर गए ग्राम प्रधानों पर कब होंगी कार्यवाही जिम्मेदार है मौन

Oplus_131072
लाखो रूपये हजम कर गए ग्राम प्रधानों पर कब होंगी कार्यवाही जिम्मेदार है मौन
होलागढ़ के कुछ ग्राम पंचायतो से लाखो के गमन डी पी आर ओ ने भेजा नोटिस
प्रयागराज ।गंगा पार के विकास खंड होलागढ़ के कई ग्राम पंचायतो मे लाखो रुपये के गमन को लेकर पूर्व व वर्तमान ग्राम प्रधानों के ऊपर एफ आई आर दर्ज कराने का निर्देश डी पी आर ओ ने एडी ओ पंचायत होलागढ़ को दिया था जिस पर केवल सचिव अनिल सिंह पर एफ आई आर दर्ज कराई गयी थी और इसके बाद सचिव को निलंबित कर पल्ला झाड लिया और मामले को लीपा पोती करने मे कुछ अधिकारी जुट गए थे प्रधानों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज नहीं कराई गयी लेकिन डी पी आर ओ द्वारा जाँच मे दोषी पाए गए ग्राम प्रधानों के ऊपर भी एफ आई आर दर्ज कराने के आदेश दिए गए लेकिन अभी तक कोई एफ आई आर नहीं हुई ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की मिली भगत से लाखो रूपये के गमन हेरा फेरी किये जाने की जानकारी मुख्य लेखा परिक्षा अधिकारी सहकारी समितियां एवं पंचायत की ऑडिट से मिली है जिसके खुलासे के बाद डी पी आर ओ प्रयागराज ने दहियावा. बभन पुर. रैया आदि मे तैनात तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिवों को नोटिस भेजा है जानकारों की माने तो ग्राम प्रधान व सचिव महँगी महंगी गाड़िया एवं लाखो की खरीद दारी शौक पूरा करने के लिए फर्जी तरीके से हेरा फेरी कर करोडो रुपये डकार गए जाँच मे जब प्रधान एवं सचिवों से पैसे का हिसाब जाँच अधिकारी द्वारा माँगा गया तो कोई हिसाब नहीं दे पाए अपने को बचाने के लिए सत्ता पक्ष नेताओं के दरबार मे चक्कर काट रहे है और फर्जी फर्म के नाम पर विल बाउचर बनवाने का प्रयास कर रहे है खास बात तो यह है की 2020 से लेकर आज तक कोई हिसाब नहीं दे पाए ग्राम प्रधान एवं सचिव देखना है की ऐसे भ्रस्ट लोगो को कब तक योगी के अधिकारी बचाते रहेंगे