प्रधानमंत्री आवास योजना पात्रता से नहीं अपितु बानगी से संरक्षित
1 min read
प्रधानमंत्री आवास योजना पात्रता पास कराने से लेकर नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह प्रतापगढ़ में सरकार द्वारा दिये गये फण्ड में निहित स्वार्थी जनता, जनप्रतिनिधियों एवं सरकारी सिस्टम साथ मिलकर कर रहे हैं दलाली
निहित स्वार्थ एवं व्यवहारिकता मात्र से समाज का विकास नहीं होगा- आर0टी0आई0 एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजीव नयन मिश्र एडवोकेट
प्रतापगढ़। क्षेत्र की सम्मानित जनता एवं पत्रकार बन्धूओ को सम्बोधित करते हुए राजीव नयन मिश्र एडवोकेट वार्ड नं01 पूरे तोरई नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह प्रतापगढ़ ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत आनलाइन फार्म भराकर पात्र अपात्र की जांच राजस्व कर्मचारी और डूडा आफिस प्रतापगढ़ द्वारा जीओ टैंगिग के माध्यम से कराई जा रही है। जिसमें मानक की अनदेखी कर संबंध एवं वानगी लेकर पात्र लोगों का नाम काटकर अपात्र निहित स्वार्थी लोगों को शामिल किया जा रहा है। उदाहरण के तौर पर बताना चाहता हूँ कि हमारी नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह प्रतापगढ़ के वार्ड नं06 छतौना के निवासी अनीता देवी शर्मा पत्नी आशीष कुमार शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत एप्लिकेशन नं01 UP031740225203066960 के माध्यम से आवास हेतु नामांकन किया गया था। जांच अधिकारी द्वारा अपात्र घोषित करने का कारण नहीं बताया गया। जबकि आशीष कुमार शर्मा जी का कच्चा मकान गिर गया है और अपने परिवार के जीवन पोषण के लिये प्रयागराज में किराये पर रहकर फुटपाथ पर दुकान लगाकर बारबर का कार्य करते हैं। आवास की जरुरत है। यहां पर जांच अधिकारी निहित स्वार्थी जनता एवं जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर मानक की अनदेखी कर संबंध और वानगी लेकर पात्र और अपात्र की सूची तैयार करते हैं।जबकि प्रधानमंत्री आवास का पैसा सरकार डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में किस्तों में डालती है। निहित स्वार्थ और जनप्रतिनिधियों द्वारा सेवा के नाम पर सरकारी सिस्टम के साथ मिलकर दलाली के कारण ऐसा हो रहा है। जनता जनप्रतिनिधियों का चुनाव करके अपने को ठगा महसूस कर रही है। अपात्र निहित स्वार्थी लोग बार बार आनलाइन फार्म भरकर उपरोक्त लाभ देकर आवास के लिये पात्र बन रहे हैं।और पात्र लोग उपरोक्त सुविधा न देने और संबंध अच्छा न होने के कारण अपात्र घोषित किये जा रहे हैं। आनलाइन के माध्यम से भी निगरानी की जा सकती है। जांच का बिषय है।
इसी तरह नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह प्रतापगढ़ में आये फण्ड में भी बन्दरबाट की व्यवस्था बनाई जाती है। उदाहरण के तौर पर स्पस्ट करता हूँ कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में आकांक्षी नगर योजनान्तर्गत दिनांक 06 अगस्त 2025 में 216.80 लाख का फण्ड 14 कार्यों के लिये स्वीकृत किया गया है जिसमें से एक कार्य वार्ड नं09 कटरा गुलाब सिंह बाजार में सरदार बल्लभ भाई मूर्ति से प्राथमिक विद्यालय से होते हुये माध्यमिक विद्यालय के गेट तक सी0सी0 रोड निर्माण कार्य कराने के लिए आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार्य पी0डब्लू0डी0 प्रतापगढ़ द्वारा कुछ माह पूर्व में कराया जा चुका है। दोबारा उसी कार्य को नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह प्रतापगढ़ द्वारा स्वीकृत कराने का क्या मतलब है। गलत तरीके से आये फण्ड को दुरूपयोग होने से बचाने में हम सभी भागीदार बने।जांच का बिषय है। सम्मानित जनप्रतिनिधियों द्वारा समाज में व्यवहारिकता बहुत अच्छे ढंग से निभाई जा रही है लेकिन व्यवहारिकता मात्र से समाज का विकास नहीं होगा। नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह प्रतापगढ़ का कार्यकाल दो वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद दो वर्षों का जनसूचना अधिकार अधिकार अधिनियम 2005 के तहत मांगी गई सूचना नियत समय पर न देने के कारण द्वितीय अपील राज्य सूचना आयोग में सूचना न देने के संबंध में मुकदमा दर्ज हो गया है। नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह प्रतापगढ़ में आये फण्ड का सही से उपयोग न करने के कारण सूचना देने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। निहित स्वार्थ एवं दिखावे की राजनीति से समाज को बरगलाया जा रहा है। वोट बैंक और जातिवाद की राजनीति के कारण क्षेत्र का समुचित विकास नियमानुसार नहीं कराया जा रहा है जबकि सरकार द्वारा दिये गये प्रत्येक फण्ड में नियम/शर्तों प्रतिबन्धों का उल्लेख किया गया है। फिर भी नियमों की अनदेखी कर कार्य कराया जाता है और जनता निहित स्वार्थ के कारण मूकदर्शक बनकर देखती है। जागरुकता की कमी के कारण जनप्रतिनिधियों एवं सरकारी सिस्टम द्वारा सरकार के माध्यम से आये विकास के फण्ड में बनदरबाट की व्यवस्था बनाई जाती है जिसके कारण समाज का विकास रूक जाता है। जातिवाद पार्टीवाद से ऊपर उठकर समाजहित में नि:स्वार्थ भागीदारी करें। निश्चित रूप में विकास होगा। परिवर्तन की सोच एवं नि:स्वार्थ भागीदारी से ही समाज का विकास होगा।