सनातन संस्था द्वारा वाराणसी के अशोका इंस्टीट्यूट में विद्यार्थियों के लिए ‘तनाव मुक्ति के लिए अध्यात्म’ विषय पर प्रवचन
1 min read
सनातन संस्था द्वारा वाराणसी के अशोका इंस्टीट्यूट में विद्यार्थियों के लिए ‘तनाव मुक्ति के लिए अध्यात्म’ विषय पर प्रवचन
वाराणसी – वर्त्तमान में बढती प्रतियोगिता के कारण समाज के हर वर्ग के साथ-साथ विद्यार्थी भी तनाव में हैं । तनाव के कारण शारीरिक, मानसिक तथा आध्यात्मिक कष्ट भी होते हैं । तनाव पर मात कैसे किया जाए, यह न जानने के कारण समाज में व्यसन, अपराध, आत्महत्या इत्यादि की घटनाएं बढती ही जा रही हैं । इस तनाव को दूर करने के लिए साधना ही स्थायी समाधान है, ऐसे वक्तव्य सद्गुरु निलेश सिंगबाळ जी ने व्यक्त किए । वे वाराणसी के पहाडिया स्थित ‘अशोका स्कूल ऑफ बिजनेस’ इंस्टीट्यूट में आयोजित ‘तनाव मुक्ति के लिए अध्यात्म’ विषय पर BBA तथा B.Com के छात्रों को संबोधित कर रहे थे । इस समय लगभग 250 विद्यार्थी और शिक्षक उपस्थित थे । अंत में छात्रों ने तनाव से संबंधित अपने मन की शंकाएं भी पूछीं । अशोका स्कूल ऑफ बिजनेस की कॉमर्स विभाग की प्रमुख डॉक्टर सारिका सिंह ने विषय की सराहना करते हुए कहा कि तनाव नियंत्रण के लिए बताए गए प्रयास बहुत रोचक तथा प्रेरक थे, जिससे विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन भी हुआ है । भविष्य में इसी प्रकार के महत्वपूर्ण विषय भी रखने की इच्छा उन्होंने व्यक्त की ।‘अशोका स्कूल ऑफ बिजनेस’ इंस्टीट्यूट की ओर से सद्गुरु निलेश सिंगबाळ जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया ।
आपकी नम्र,
प्राची जुवेकर
सनातन संस्था
संपर्क -7985753094