टे्न की चपेट में आने से रेलकर्मि की मौत।
1 min read
टे्न की चपेट में आने से रेलकर्मि की मौत।
वाराणसी
बनारस स्टेशन के वाशिंग यार्ड में सेंटरिंग के दोरान एक रेलकर्मि अनिल कुमार पांडेय की मौत 11:19, 2/7/2023 उम्र (42) टे्न की चपेट में आने से मौत हो गई इसके बाद रेलवे के स्टाफ ने प्रशासन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करना शुरू कर किया! नाराज रेलकर्मियो समझाने-बुझाने स्टेशन अधिक्षक अरुण सिंह भी पहुँच गए है! मगर, स्टेशन कर्मि जांच कराने की मांग पर अडे रहे! मिली जनकारी के अनुसार आज सुबह वाराणसी रेलवे स्टेशन से भटनी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को वाशिंग यार्ड से स्टेशन पर लाया जा रहा था! उसी समय किसी चूक की वजह से अनिल ट्रेन के निचे आ गए और वही पर उन्होंने दम तोड़ दिया! अनिल जौनपुर स्थित शाहगंज के मूल निवासी थे! बीते 10 सालों से लखराव भेलूपुर में पत्नी आशा देवी एक लड़की 15 साल और लड़का 11 साल के साथ रहते थे! परिवार में इस समय कोहराम मचा हुआ है! वही रेलवे स्टेशन पर भी हंगामा हूआ।
रिपोर्टर परमवीर भारती