
जनपद औरैया के अछल्दा कस्बा का मामला घर में सो रही किशोरी को उठा ले गए तीन युवक किया गैंगरेप जनपद औरैया के कस्बा अछल्दा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रात को बेटी अपनी मां व भाई के साथ मकान के बरामदे में सो रही थी. तभी देर रात गांव का गौरी, नेपाली उर्फ देवेश कुमार व कुलदीप किसी तरह बरामदे में आए और बेटी को उठा ले गए. वे बेटी को मंदिर के पीछे ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. विरोध करने पर किशोरी को पीटा. वह बेहोश हो गई. आरोपी मौके से फरार हो गए. जब परिजन बेटी को ढूंढने निकले तो मन्दिर के पीछे बेटी बेहोशी की हालत में मिली और कुछ घंटों के बाद बेटी ने आप बीती सुनाई तो परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है पुलिस अधीक्षक चारु निगम अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल सिंह थाना कोतवाल मौके पर पहुंचे रिपोर्ट लिखें जाने तक आरोपियों की तलाश जारी है जिला ब्यूरो चीफ A I N भारत न्यूज चैनल धर्मेंद्र सिंह चौहान औरैया