जौनपुर में आगामी 12अक्टूबर को बैठक आयोजित,जिसमें पूरे प्रदेश के दवा व्यवसाई जुटेंगे
1 min read
रिटेल केमिस्ट एंड डिस्ट्रीब्यूटर एसोशियेशन द्वारा दवा कंपनियों की मनमानियों के खिलाफ
जौनपुर में आगामी 12अक्टूबर को बैठक आयोजित,जिसमें पूरे प्रदेश के दवा व्यवसाई जुटेंगे
रिपोर्टर Ain भारत न्यूज
ग़ाज़ीपुर। आर सी डी ए उत्तर प्रदेश द्वारा दवा कंपनियों की मनमानियों के खिलाफ आगामी 12 अक्टूबर 2025 को जौनपुर में प्रादेशिक बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें पूरे प्रदेश जुटेंगे।इस आशय की जानकारी ग़ाज़ीपुर से आर सी डी ए के प्रदेश संगठन मंत्री पुनीत सिंघल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।
ग़ाज़ीपुर से रिटेल केमिस्ट एंड डिस्ट्रीब्यूटर एसोशियेशन (RCDA-UP) प्रदेश संगठन मंत्री पुनीत सिंघल एवं ड्रग डीलर्स वेलफेयर सोसायटी ग़ाज़ीपुर के महामंत्री अश्वनी राय द्वय ने कहा कि दवा व्यापार में प्रति वर्ष जिस प्रकार से स्थितियां बदलती जा रही हैं उससे दवा व्यापारी पर सीधा असर पड़ रहा है। ये स्थितयां उसे अपने ही व्यापार में पीछे करते जा रही हैं जिसके फलस्वरूप सभी व्यापारियों के अस्तित्व पर खतरा बढ़ता जा रहा है और दवा निर्माता कंपनियां दिन प्रति दिन अपनी मनमानियां तेज करती जा रही है जिससे दवा व्यवसायियों को नुकसान हो रहा है।
आर सी डी ए उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री पुनीत सिंघल के अनुसार दवा निर्माता कंपनी लगातार मनमानी कर रही है जिससे दवा व्यापारियों को सीधी हानि होती है इस पर अंकुश लगाने की अत्यंत आवश्यक हो गया है इसलिए जौनपुर में आगामी 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित बैठक के एजेंडे में मुख्य रूप से एक्सपायर दवाओं की वापसी पर लगाई गई 180 दिनों की समय सीमा समाप्त होनी चाहिए,
चिकित्सक और अस्पतालों को सीधी सप्लाई बंद हो, कंपनियों द्वारा SSD बिलिंग के माध्यम से दवा व्यापारियों को मनमानी सप्लाई बंद हो, कम्पनियों द्वारा की जाने वाली सप्लाई की दरों में समानता रखी जानी चाहिए,एन आर एक्स दवाइयों के खरीद बिक्री एवम उसके रख रखाव से संबंधित चर्चा, सरकार द्वारा लागू की जाने वाली जीएसटी की नई दरों पर विस्तृत चर्चा होगी।
आरसीडीए की इस प्रादेशिक बैठक में उपरोक्त बिंदुओं पर ठोस निर्णय लेकर आगे की रणनीति बनाई जाएगी जो कि निश्चित ही दवा व्यापार को एक नई दिशा और दशा देगी।
ड्रग डीलर्स वेलफेयर सोसाइटी के महामंत्री अश्वनी राय ने जौनपुर में आयोजित इस बैठक को ऐतिहासिक बताते हुवे जौनपुर के आयोजक मंडल केमिस्ट एंड कास्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
बैठक के दौरान आर सी डी ए उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, महामंत्री राजेन्द्र सैनी एवं कोषाध्यक्ष प्रवीण बाजपेयी के नेतृत्व में प्रदेश के लगभग सभी जिलों के दवा व्यवसायियों द्वारा भाग लेने की सम्भावना है।