सार्वजनिक दूर्गापूजा में होनेवाले अनुचित आचरणों को रोकने के लिए प्रशासन का सकारात्मक प्रतिसाद
1 min read
हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा प्रशासन को ज्ञापन !
सार्वजनिक दूर्गापूजा में होनेवाले अनुचित आचरणों को रोकने के लिए प्रशासन का सकारात्मक प्रतिसाद
वाराणसी – नवरात्रि भारतवर्ष का एक अत्यंत पावन, शक्ति-आराधना का पर्व है । यह पर्व अत्याचारी महिषासुर का वध करने हेतु देवी दुर्गा द्वारा 9 दिनों तक किए गए युद्ध की प्रतीक है। यह पर्व मातृशक् ित की आराधना, धर्म-संस्कार, और समाज-संगठन की प्रेरणा देता है। परंतु आज के समय में सार्वजनिक नवरात्रि उत्सवों में कई अनैतिक, अधार्मिक और समाजविरोधी प्रवृत्तियाँ घुस आई हैं, जिससे इस उत्सव की पवित्रता, धार्मिकता और सामाजिक एकता को ठेस पहुँच रही है। यह सब रोकने हेतु हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से यहां के अपर जिलाधिकारी श्री आलोक वर्मा तथा अपर पुलिस आयुक्त श्री राजेश कुमार सिंह को ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन देते समय वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री अजीत सिंह बग्गा, श्री राजेंद्र गुप्ता, संरक्षक, जयसवाल समाज, गुनगीत सिंह बग्गा, काशी क्षेत्र महामंत्री, BJP, अधिवक्ता अरुण कुमार मौर्य राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं न्याय परिषद (महासचिव), अधिवक्ता सजीवन यादव, अधिवक्ता स्वतंत्र सिंह और समिति के राजन केशरी उपस्थित थे ।
इस समय निम्न मांगें की गईं :
1. पुलिस प्रशासन नवरात्रि में हो रही अनैतिक घटनाओं पर विशेष निगरानी रखें एवं उचित कार्यवाही करें।
2. जिला प्रशासन तथा पुलिस विभाग नवरात्रि मंडलों को आदर्श आचारसंहिता अपनाने हेतु दिशा-निर्देश प्रदान करें।
3. नवरात्रि पूर्व जागरूकता बैठकों का आयोजन करें इसमें समिति सहभाग लेने हेतु सदैव तत्पर है।
4. सभी नवरात्रि मंडल उपरोक्त नियमों को अपनाकर एक आदर्श, सात्त्विक और धर्मपरायण उत्सव का उदाहरण प्रस्तुत करें।
हिंदू जनजागृति समिति पिछले 23 वर्षों से देशभर में सार्वजनिक उत्सवों के माध्यम से धर्मजागृति, नैतिकता और राष्ट्रभक्ति को प्रोत्साहित करनेवाले कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। महिला शाखा ‘रणरागिणी’ द्वारा स्वरक्षा प्रशिक्षण, महिला जागरूकता, और लव जिहाद, धर्मांतरण जैसे विषयों पर प्रबोधन किया जाता है। समिति द्वारा उत्सव मंडलों के साथ मिलकर धार्मिक व्याख्यान, धार्मिक साहित्य प्रदर्शनियां, क्रांतिकारियों पर आधारित झांकियां, तथा स्त्री-सशक्तिकरण विषयक सत्र आयोजित किए जाते हैं।
आपका विनम्र,
विश्वनाथ कुलकर्णी,
उत्तरप्रदेश एवं बिहार राज्य समन्वयक,
हिन्दू जनजागृति समिति
(संपर्क सूत्र : 9324868906)