नंदगंज के चोचकपुर मोड़ से धड़ल्ले से जा रहे है भारी वाहन,नहीं कर रहे डाइवर्जन नियम का पालन
1 min read
नंदगंज के चोचकपुर मोड़ से धड़ल्ले से जा रहे है भारी वाहन,नहीं कर रहे डाइवर्जन नियम का पालन
रिपोर्टर Ain भारत न्यूज
ग़ाज़ीपुर। प्रशासन ने नवरात्र को देखते हुए 22सितंबर से 5अक्टूबर तक सुगम यातायात व्यवस्था संचालन हेतु भारी वाहनों का डायवर्जन किया गया है।लेकिन करंडा से आने वाले भारी वाहन नंदगंज के चोचकपुर मोड़ से धड़ल्ले से जा रहे है जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।जबकि नंदगंज के चोचकपुर मोड़ से सट कर हर साल के भांति इस साल भी मां दुर्गा जी का पंडाल बना कर मूर्ति स्थापित की गई है।
सपा सदर विधान सभा के सचिव अमन जायसवाल ने बताया कि करंडा से आने वाले भारी वाहनों को चोचकपुर से सैदपुर होते हुए गंतव्य स्थान पर जाना है लेकिन भारी वाहन चोचकपुर से नंदगंज से जा रहे है जिससे नवरात्र में बाजार में भीड़ होने और उस पर से भारी वाहनों के आ जाने से जाम लग जा रहा है।श्री जायसवाल ने बताया कि भारी वाहनों के चालक प्रशासन द्वारा बनाए गए डायवर्जन के नियम का पालन नहीं कर रहे है।
श्री जायसवाल ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि नंदगंज के चोचकपुर मोड़ से भारी वाहनों पर रोक लगाया जाय।