नवरात्र के पहले दिन नंदगंज बाजार में मां दुर्गा की प्रतिमा पंडालों में स्थापित
1 min read
नवरात्र के पहले दिन नंदगंज बाजार में मां दुर्गा की प्रतिमा पंडालों में स्थापित
रिपोर्टर Ain भारत न्यूज
गाजीपुर। लोग एक तरफ नवरात्र के प्रथम दिन व्रत रखा वही दूसरी तरफ माता रानी के भक्तगण नन्दगंज क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बनाए गए पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित कर पूजा-पाठ कर मां दुर्गा के आंखों का पट खोल दिया । नन्दगंज बाजार में पांच स्थानों पर भव्य पूजा पंडाल बनाकर मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित किया गया।जिसमें बाजार के नन्दगंज औद्योगिक क्षेत्र के पास, शादियाबाद मोड़ , चोचकपुर तिराहा , स्टेशन चौराहा थाना के समीप और पश्चिम रेलवे क्रॉसिंग के पास हनुमान मंदिर पर लम्बे अर्से से मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की जाती हैं।पंडालों को बनाने में भक्त गण पहले से ही रात —दिन मेहनत कर भव्य रूप से बनाते और विद्युत झालरों आदि से सजाते है।सोमवार को नवरात्र शुरू होते ही लोग व्रत रखना शुरू कर दिए और नवरात्र भर लोग मां दुर्गा के पंडालों पर जाकर सुबह और शाम आरती में भाग लेते है।दिन में बाजार में ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए लोग मां दुर्गा का दर्शन करते हैं।