बीजेपी कार्य कर्ता जुबेर नेता की समाज की संस्थाओं पर नजर
1 min read
बीजेपी कार्य कर्ता जुबेर नेता की समाज की संस्थाओ पर नजर
Ain भारत न्यूज़.
कुचामन डिडवाना (नागौर)जिला
मकराना 23सितंबर
मकराना के जाने माने सोसल वर्कर बीजेपी कार्य कर्ता जुबेर भाई नेता मुस्लिम समाज की मुख्य
सामाजिक संथाओ के पदाधिकारियो. से समाज के हितो के लिये कार्य करने
लगनशाह मेमोरीयल रिसर्च सेंटर हॉस्पिटल कमेटी का कार्य काल पूरा होने पर. पुनः नई कमेटी गठित करने है तू वार्ता की.चर्चा है lsmh. मैनेजमेंट कमेटी अपना कार्य काल बढ़ा कर अभी और lsmh पर काबिज रहना चाहती है. जबकि अभी भी ये अस्वीधानिक तरिके से lsmh पर काबिज है. मकराना के एक भामाशाह उद्योग पतियों का एक वर्ग अपनी ताकत. राजनीती के बल पर मुस्लिम समाज की मुख्य संस्थाओ पर मजबूत पकड़ बनाए हुऐ है. जिसका विरोध सिर्फ और सिर्फ बीजेपी कार्य कर्ता जुबेर भाई नेता नें किया और उनको चेताया. अपनी राजनैतिक तरिके से समाज की संस्थाओ को निशाना बनाना छोड़ दे. ज़ब ज़ब समाज की संस्था पर कोई संकट आया जुबेर भाई नेता नें उसका मुकाबला किया..और आगे भी करते रहेंगे.