14 जुलाई से प्रारंभ होगा श्रावण मास 12 अगस्त को मनाया जाएगा श्रावणी उपा कर्म वं रक्षाबंधन : प. बलराम मिश्र

14 जुलाई से प्रारंभ होगा श्रावण मास 12 अगस्त को मनाया जाएगा श्रावणी उपाकर्म वं रक्षाबंधन : प. बलराम मिश्र
महराजगंज । धार्मिक वं सामाजिक हिंदुत्ववादी युवाओं के प्रेरणास्रोत पं.बलराम मिश्र ने बताया कि शिवजी की अति प्रिय मास श्रावण मास का प्रारंभ आगामी 14 जुलाई दिन गुरुवार से हो रहा है! जो 12 अगस्त दिन शुक्रवार तक रहेगा 12 अगस्त को श्रावणी उपाकर्म वं रक्षाबंधन का प्रसिद्ध पर्व मनाया जाएगा।
पं.बलराम मिश्र ने सावन की महत्ता पर बताते हुए कहा कि सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा करना और उन्हें जल चढ़ाना बहुत ही श्रेयस्कर माना जाता है। शिव पुराण के अनुसार भगवान शिव इस माह में सोमवार का व्रत करने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। श्रावण मास में भगवान शिव जी और विष्णु जी की आराधना बहुत ही फलदाई मानी जाती है इस बार श्रावण मास में चार सोमवार का अद्भुत संयोग है । उन्होंने बताया कि प्रथम सोमवार 18 जुलाई, दित्तीय सोमवार 25 जुलाई ,तृतीय सोमवार 1 अगस्त, तथा चतुर्थ एवं अन्तिम सोमवार 8 अगस्त को है। 12 अगस्त को श्रावण मास का समापन है श्रावण मास के सोमवार का व्रत मानव जीवन में सुख समृद्धि खुशहाली लेकर आता है ज्योतिषाचार्य पं.बलराम मिश्र ने बताया कि इस श्रावण मास में शिव भक्तों को ज्योतिर्लिंगों का दर्शन एवं जलाभिषेक करने से अश्वमेध यज्ञ के समान फल प्राप्त होता है तथा वह शिवलोक को प्राप्त करते हैं । वं मनोकामनाएं भी पूर्ण होती है।