चोरी के सामान के साथ 3 चोर गिरफ्तार किए गए।
1 min read
चोरी के सामान के साथ 3 चोर गिरफ्तार किए गए।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]
AiN भारत न्यूज़
थाना क्राइम रिपोर्टर घनश्याम कुशवाहा
पनियरा (महराजगंज)
चोरी के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को शनिवार को पनियरा खास गांव से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उनके पास से दो मोबाइल फोन, पायल, दो आरी ब्लेड, रिंच व एक हजार पचासी रुपये नगद बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय चालान कर दिया।
सीओ सदर अजय सिंह चौहान व एसडीएम सदर मो. जसीम ने पनियरा थाना में चोरी की घटना का खुलासा किया। बताया कि मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह, उप निरीक्षक रोहित कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल सोनू यादव, संजीव कुशवाहा की टीम ने पनियरा खास गांव के पास से तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम सलमान खान व रहमान बताए। दोनों कोतवाली क्षेत्र के जद्दूपिपरा गांव के रहने वाले हैं। तीसरा आरोपित अशरफ पनियरा खास गांव का निवासी है। तीनों के पास से चोरी का सामान बरामद होने पर गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया गया।