जनपद वाराणसी भारत विकास परिषद का 59 वां स्थापना दिवस दिनांक 10 जुलाई 2022 को स्थान संगठित संकुल विज्ञान संस्थान काशी हिंदू विश्वविद्यालय में संपन्न हुआ।
जनपद वाराणसी भारत विकास परिषद का 59 वां स्थापना दिवस दिनांक 10 जुलाई 2022 को स्थान संगठित संकुल विज्ञान संस्थान काशी हिंदू विश्वविद्यालय में संपन्न हुआ। उत्तम कार्यक्रम में शिवम शाखा द्वारा नशा मुक्त पर एक विशेष प्रस्तुति की गई। उपरोक्त कार्यक्रम में शिखा शाखा के अध्यक्ष सी ए मनोज सचिव, नामित, महिला संयोजक श्रीमती मिथिलेश गुप्ता, के साथ संस्थान के सदस्य श्रीमती नीलू, वर्षा, नविता, श्रुति, रीना, प्रतिभा, एवं सौरभ, प्रवीण पटेल, पुनीत श्रीवास्तव, आदेश, अमरनाथ, पंकज, एवं अन्य लोग उपस्थित हुए।