
जनपद औरैया17जुलाई 2022 को 11 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा दिखे और लोगों में राष्ट्र भक्ति की भावना दिखे एडीएम
तिरंगा को लेकर कुछ गलत फहमी थी जो आज दूर हो गई है। अपर जिलाधिकारी महोदया द्वारा बताया गया है कि बच्चों के लिये तिरंगा निशुल्क है। अन्य लोग किसी भी दुकान से खरीदने के लिये स्वतंत्र हैं। खादी व कपड़े के झंडा में लागत अधिक आती है, इसलिए महंगा है शेष झंडा निर्धारित दुकानों पर काफी सस्ते हैं। फिर भी कोई भी निर्धारित दुकानों पर झंडा खरीदने के लिये बाध्य नहीं हैं। अपर जिलाधिकारी महोदया की सोच है कि 11 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा दिखे और लोगों में राष्ट्र भक्ति की भावना दिखे। जिला ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र सिंह चौहान औरैया