
जनपद औरैया के कस्बा अयाना में आकाशीय बिजली की चपेट मे आने से एक किसान समेत चार बकरियों की मौत 16/07/022 की घटना। जनपद औरैया के कस्बा अयाना में एक किसान जिसका नाम सुभाष चन्द्र है जो बकरी पालन करके अपना जीवन यापन करता है तथा घर की माली हालत ख़राब है हर रोज की भांति सुभाष चन्द्र बकरी चराने खेतों पर गया था कि अचानक बारिश होने लगी तो पेड़ के नीचे बकरियो के साथ बैठकर बारिश बंद होने का इन्तजार करने लगा उसको क्या पता था कि आकाशीय बिजली गिरने से मौत के मुंह में चला जायेगा परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है तथा परिवार को शासन से मदद की आशा है जिला ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र सिंह चौहान औरैया