सावन के पहले सोमवार को पंचमुखी शिव धाम इटहियामे श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक।
1 min read
सावन के पहले सोमवार को पंचमुखी शिव धाम इटहियामे श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक।
AIN भारत न्यूज़ मंडल प्रभारी गोरखपुर नागेश्वर चौधरी
महाराजगंज जनपद के निचलौल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत प्राचीन शिव मंदिर जो विगत कई वर्षों से मिनी बाबा धाम के नाम से जाने जाते है a पंचमुखी शिव मंदिर इटहिया मैं आज सावन के प्रथम सोमवार को हजारों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया इस प्राचीन मंदिर की जीवनी है इसी जगह पर एक आम का बगीचा था जिसमें एक बहुत विशाल पेड़ आम का था जिसके ऊपर एक हनुमान कहे जाने वाले बंदर चढ़ गया लेकिन बृक्ष इतना बड़ा था और सीधा था कि उस पेड़ से बंदर नीचे नहीं उतर पाया भूख प्यास से तड़प तड़प कर कई दिन बीतने के बाद जब वह हनुमान बंदर का दम उस पेड़ पर छूट गया उस मृत बंदर का शरीर पेड़ से ज़ब निचे गिरा और उसी वक्त वह आम का वृक्ष भी टूट कर जमीन पर गिरा और उसी बृक्ष के जड़ से भगवान शिव भोलेनाथ की उत्पत्ति हुई है जो आज मिनी बाबा धाम के नाम से जाने जाते हैं हर सावन मास में लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक करते हो अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए मन्नते मांगते हैं जो भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों की पुकार सुन के सुन होकर मुरादे पूरी करते हैं