प्राइमरी विद्यालय बरगदवा माफी मे हैंड पाइप करीब 2 महीने से खराब बच्चे पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं।
1 min read
प्राइमरी विद्यालय बरगदवा माफी मे हैंड पाइप करीब 2 महीने से खराब बच्चे पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं।
AIN भारत न्यूज़ मंडल प्रभारी गोरखपुर नागेश्वर चौधरी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संत कबीर नगर जनपद के साफा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा बरगदवा माफी मैं प्राइमरी विद्यालय का हैंड पाइप विगत कई महीनों से खराब चल रहा है लेकिन ना तो ग्राम प्रधान की नजर पड़ रही है नाही ग्राम सचिव की कुछ ग्रामीणों का कहना है कि हम लोगों ने ग्राम प्रधान एवं सेक्रेटरी से कई बार कहा पाइप ठीक कराने के लिए लेकिन ग्राम प्रधान दबंग किस्म का व्यक्ति है जो अपने दबंगई के बल पर किसी अधिकारी या कर्मचारी की बात नहीं सुनता इसलिए वह हैंड पाइप को नहीं बनवा रहा है ऐसे भ्रष्ट ग्राम प्रधान के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करना चाहिए जो मासूम बच्चों के साथ खिलवाड़ कर रहा है छोटे-छोटे मासूम बच्चे पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं दूसरे के घर जाकर पानी लाकर रसोइए खाना बनाती है रसोइयों का कहना है कि विद्यालय बंद होने से पहले ही पाइप खराब हो चुका था लेकिन ग्राम प्रधान एवं सेक्रेटरी ने आज तक पाइप नहीं बनवाया इस संदर्भ में AIN भारत के मंडल प्रभारी गोरखपुर द्वारा वीडियो से पूछे जाने पर वीडियो ने बताया कि मामला संज्ञान में है सचिव और प्रधान को निर्देशित किया गया है कि 1 सप्ताह के अंदर अगर पाइप नहीं बनवाते हैं तो उनकी पावस चीज कर दी जाएगी आगे अब देखना यह है कि दबंग प्रधान क्या वीडियो के बातों को मानता है या नहीं वही गांव के शशि कपूर राय जो पूर्व प्रधान हैं उनका भी बच्चा उसी विद्यालय में पढ़ता है पूर्व प्रधान का भी कहना है कि मैंने कई बार वीडियो साहब से कहा लेकिन वीडियो साहब ने एक भी मेरी नहीं सुनी ऐसी स्थिति में अब देखना यह है कि वीडियो साहब कितने दिन के अंदर पाइप ठीक करवा पाते हैं या नहीं वैसे विद्यालय के रखरखाव के लिए साल में लाखों रुपए आते हैं लेकिन वीडियो में सांफ देखने से जाहिल लगता है कि कितना साफ सुथरा गड्ढा मुक्त विद्यालय है वीडियो देखने से अंदाजा लग सकता है जांच कराकर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई कराना न्याय संगत में होगा