भू जल समाप्ति के अवसर पर विकासखंड निचलौल में गोष्ठी का किया गया आयोजन ।
1 min read
भू जल समाप्ति के अवसर पर विकासखंड निचलौल में गोष्ठी का किया गया आयोजन ।
निचलौल/ भू-जल सप्ताह के अवसर पर विकास
निचलौल में गोष्ठी का आयोजन किया गया भू-जल सप्ताह के अवसर पर प्र० अवर अभियंता लघु सिंचाई संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि विकास खंड के सभी ग्रामों में भू गर्भ जल की स्थिति बहुत अच्छी है हम पानी का लगातार दुरुपयोग करेंगे तो जल की समस्या उत्पन्न हो जाएगी सभी लोगों को जल के महत्व तथा जल संचयन के आसान तरीके को बताया तथा विकास खंड के सभी ग्राम पंचायत में कार्य योजना बना कर लगातार जल संरक्षण पर कार्य करने हेतु अपेक्षा की गई इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी निचलौल डॉ० चंद्रशेखर कुशवाहा, प्र० अवर अभियंता लघु सिंचाई संतोष कुमार वर्मा, सहायक विकास अधिकारी ( पं०) विनय पाण्डेय, उग्रसेन सिंह, दयाशंकर यादव, संजय गौतम, रमेश यादव, राजू रामचंद्रन, राजेंद्र चौधरी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
AIN भारत न्यूज़
पिंटू यादव की खास रिपोर्ट
