महराजगंज: जिले में एसपी डा कौस्तुभ ने तबादला एक्सप्रेस दौड़ा दी है। इसमें कोेठीभार, ठूठीबारी, नौतनवा, बरगदवा, बृजमनगंज, सोनौली के थानेदार बदले गये है
1 min read
महराजगंज: जिले में एसपी डा कौस्तुभ ने तबादला एक्सप्रेस दौड़ा दी है। इसमें कोेठीभार, ठूठीबारी, नौतनवा, बरगदवा, बृजमनगंज, सोनौली के थानेदार बदले गये है
1. कोठीभार के नये थानेदार होंगे मनोज कुमार राय
2. नौतनवा के थानेदार होंगे सुनील कुमार राय
3. सुनील कुमार सिंह एसओ बृजमनगंज
4. चन्द्रहास मिश्रा एसओ बरगदवा
5. जयप्रकाश सिंह एसओ ठूठीबारी
6. महेन्द्र यादव एसओ सोनौली
7. रामकृष्ण यादव प्रभारी AHTU
8. नासिर हुसैन अतिरिक्त निरीक्षक सिंदुरिया
9. राजेश पांडेय – प्रभारी मीडिया सेल
10. संजय दुबे प्रभारी जन शिकायत
इनके अलावा 31 अन्य सिपाही व दरोगाओं के तबादले किये गये हैं।
तहसील रिपोर्टर निचलौल
शैलेश यादव की खास रिपोर्ट