मंकीपॉक्स को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट।
1 min read
मंकीपॉक्स को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट।
AIN भारत News थाना रिपोर्टर ठूठीबारी पिंटू कुमार यादव
महराजगंज । मंकीपॉक्स को लेकर स्वास्थ्य प्रशासन अलर्ट हो गया है। इसके लिए जिला अस्पताल के अलावा सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्देश जारी किया है। मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज मिलने पर तत्काल सूचना देने का निर्देश दिया है। सूचना पर जिला स्तरीय मेडिकल टीम मौके पर पहुंचेगी। बीमारी की जांच के लिए नमूना लेगी। जांच रिपोर्ट उपलब्ध होने तक उसकी निगरानी की जाएगी।
केरल में मंकीपॉक्स के मरीज मिले हैं। बीमारी की पुष्टि के बाद जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्वास्थ्य प्रशासन ने जिला अस्पताल, ब्लाक सीएचसी परतावल, घुघली, सिसवा, निचलौल, मिठौरा, सदर, पनियरा, धानी, फरेंदा, लक्ष्मीपुर, बृजमनगंज और नौतनवा सीएचसी को निर्देश जारी किया है। इसमें उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश का हवाला देते हुए बताया है कि बीमारी को व्यक्ति स्तर पर कंट्रोल करना जरूरी है। इसके लिए स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचने वाले मरीजों की ठीक से स्क्रीनिंग की जाय। मंकीपॉक्स का लक्षण मिलने पर सीएमओ कार्यालय को तुरंत सूचना दी जाय। सूचना पर जिला स्तरीय मेडिकल टीम मौके पर पहुंचेगी। बीमारी की जांच के लिए नमूना लेगी। जांच रिपोर्ट आने तक टीम उसकी निगरानी करेगी।
मंकीपॉक्स को लेकर भारत-नेपाल सीमा सोनौली पर चौकसी बढ़ा दी गई है। कोविड जांच सेंटर पर यार्त्रियों का स्वास्थ्य जांच तेज कर दी गई है। नेपाल से भारत आ रहे विदेशी पर्यटकों का कोविड जांच के बाद स्वास्थ्य जांच की जा रही है। मंकीपॉक्स का लक्षण मिलने पर उनका नमूना लेने का सख्त निर्देश दिया गया है। डीएम सत्येंद्र कुमार ने बताया कि सोनौली बार्डर पर कोविड टीम की पहले से ही तैनाती है। कोविड जांच टीम को ही मंकीपॉक्स के सस्पेक्टेड मरीज का सैम्पल लेने का निदेश दिया गया है। बीमारी की पुष्टि होने पर पीड़ित को हास्पिटल में भर्ती कर इलाज किया जाएगा।
मंकीपॉक्स को लेकर स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट कर दिया गया है। सस्पेक्टेड मरीज मिलने पर उसकी सूचना सीएमओ कार्यालय को देने के लिए निर्देशित किया गया है। सूचना पर जिला स्तरीय मेडिकल टीम मौके पर पहुंचेगी। नमूना लेगी। जांच रिपोर्ट आने तक उसकी निगरानी करेगी।