“महराजगंज: मुख्य विकास अधिकारी गौरा निपानिया में बनी मनरेगा पार्क का फीता काटकर उद्घाटन किया
1 min read
“महराजगंज: मुख्य विकास अधिकारी गौरा निपानिया में बनी मनरेगा पार्क का फीता काटकर उद्घाटन किया
AIN भारत न्यूज़ मण्डल प्रभारी गोरखपुर
नागेश्वर चौधरी
महराजगंज :निचलौल ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा झरवलीया एवं गौरा निपनिया का मुख्य विकास अधिकारी महराजगंज गौरव सिंह सगरवाल ने मनरेगा द्वारा कराए जा रहे मनरेगा पार्क एवं अन्य योजनाओं का निरिक्षण किया इस दौरान गौरव सिंह सगरवाल ने ग्राम सभा झरवलीया के समूह के महिलाओं से मुलाकात कर योजनाओं की जानकारी दी तथा कम्पोजिट विद्यालय झरवलीया में पहुंचकर बच्चों के साथ समय बिताकर उनका हौंसला बढ़ाया मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सगरवाल द्वारा निपनिया में मनरेगा से बना मनरेगा पार्क का फीता काट कर उद्घाटन किया गया निचलौल ब्लाक के ग्राम सभाएं विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है गौरा निपनिया गांव में मनरेगा से बना मनरेगा पार्क लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी निचलौल चन्द्रशेखर कुशवाहा, एपीओ निचलौल शिवेन्द्र सिंह सूर्यवंशी, एडीओ पंचायत विनय पाण्डेय, धीरू यादव, अब्दुल्ला, ग्राम प्रधान गौरा निपनिया एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।”