श्री मिश्र के जन्मदिन के कुछ दिन पहले से ही की जा रही भव्य तैयारियां।
1 min read
श्री मिश्र के जन्मदिन के कुछ दिन पहले से ही की जा रही भव्य तैयारियां।
Ain भारत न्यूज़ गोवर्धन गुप्ता जिला संवाददाता
महराजगंज
हिंदुत्ववादी युवा समाजसेवी युवाओं के प्रेरणा स्रोत क्षेत्रीय पुरोहित गुरु गोरखनाथ संस्कृत विद्यापीठ के (वरिष्ठ) छात्र पं.बलराम मिश्र के सभी प्रिय लोगों को यह अवगत कराया जा रहा है कि दिनांक 28/0 8/ 2022 को हिंदुत्ववादी श्री मिश्र का जन्मदिन है जिनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर मिश्र के प्रिय बड़े एवं छोटे सम्मानित भाइयों के द्वारा गरीब एवं असहाय जरूरतमंदों को जन्मदिन के शुभ अवसर पर कुछ वस्त्र वितरण किया जायेगा जो भी भाई अपने क्षेत्र में किसी जरूरतमंद एवं असहाय लोगों को देखते है उसे अवश्य इन *,6387535134*, नंबरों पर संपर्क करने के लिए बताएं।