
स्वतंत्रता दिवस पर प्राथमिक विद्यालय रामपुर दुवारी में ध्वजा रोहण के साथ हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
थरवई /प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में लोग बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ मनाते हैं। जिसमें उन देशभक्तों को याद किया जाता है जो देश को स्वतंत्रता दिलाने को लेकर हँसते हँसते फांसी के फंदे पर झूल गए। आजादी के 75 वर्षगांठ को लेकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा जिसमें सरकार द्वारा हर घर तिरंगा फहराने को लेकर नागरिकों को प्रेरित किया जा रहा। आजादी के इस अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान द्वारा जगह जगह हर छोटे बड़े सरकारी गैर सरकारी जगहों से तिरंगा रैली निकाली जा रही है। साथ ही शिक्षण संस्थानों में बड़े ही उत्सुकता के साथ यह जागरूकता अभियान चला । आजादी के इस अमृत महोत्सव पर प्राथमिक विद्यालय रामपुर दुवारी में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें प्राथमिक विद्यालय के टीचर्स व बच्चों द्वारा झंडा रोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बच्चों ने तरह तरह से कार्यक्रम प्रस्तुत कर देश को आजादी दिलाने वाले उन महापुरुषों को याद किया गया। वही प्राथमिक विद्यालाय की प्रधानाध्यापिका राजेश त्रिपाठी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के बारे में बताया कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाया जाता है देश को आजादी दिलाने वाले शहीद हुए उन महापुरुषों को भी याद किया गया। वहीं संकुल रमाकांत ने भी अपने वक्तव्य में बतलाया की सरकार द्वारा आजादी के इस अमृत महोत्सव क्यों मनाया जा रहा साथ अपने देश को आजादी कैसे मिली इन सभी विषयों पर बच्चों को बताया गया व बच्चों झंडा फहराने को लेकर प्रेरित भी किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अमरेश राय इंदु मिश्रा दया नन्द मिश्रा कोटेदार राजेश कुमार आदि । आजादी के इस अमृत महोत्सव पर झंडा फहराने की अपील भी की गई । जिसका मुख्य उद्देश्य है लोगों के बीच आपस में सामंजस्य बना रहे व लोगों के बीच एकता की भावना जागृत हो।