बीएचयू जा रहे दरोगा को वाहन ने रौंदा, मौके पर ही मौत, पुलिस महकमे में खलबली।

बीएचयू जा रहे दरोगा को वाहन ने रौंदा, मौके पर ही मौत, पुलिस महकमे में खलबली।
भदोही के औराई थाना क्षेत्र के जीटी रोड कोठरा फ्लाईओवर के पास मंगलवार की देर रात किसी वाहन की चपेट में आने से 59 वर्षीय दरोगा चुन्नू राम की मौत हो गई। हादसे की खबर के कुछ देर बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेज दिया अज्ञात चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया कि सूबे के गाजीपुर जनपद के भांवरकोल, मच्छरहट्टी निवासी चुन्नू राम कोइरौना थाने में तैनात थे। मंगलवार की रात वे बाइक से किसी रिश्तेदार को देखने के लिए वाराणसी के बीएचयू अस्पताल जा रहे थे। कोठरा फ्लाईओवर के पास रात में करीब ढ़ाई बजे पहुंचने पर प्रयागराज से वाराणसी की ओर जा रहे किसी अज्ञात चार पहिया चालक ने दरोगा को बुरी तरह से रौंद दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की खबर की कुछ देर बाद पहुंचकर जवान को सीएससी औराई में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने पहले ही मौत होने की पुष्टि की घटना की खबर से पुलिस महकमे में खलबली मच गई। एसपी अनिल कुमार भी मौके पर पहुचे। बुधवार की सुबह परिवार वाले भी पहुच गए।