October 2, 2025 17:45:26

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

वाराणसी, 20 सितम्बर 2022; रेलवे सुरक्षा बल के स्थापना दिवस।

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

जनसंपर्क विभाग,पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी

प्रेस विज्ञप्ति 01

वाराणसी, 20 सितम्बर 2022; रेलवे सुरक्षा बल के स्थापना दिवस के अवसर पर वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ अभिषेक की अध्यक्षता में आज 20 सितम्बर 2022 को रेलवे सुरक्षा बल वाराणसी द्वारा लहुराबीर स्थित (IMA)इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भवन में वृहद रक्तदान शिविर (मेगा ब्लड डोनेशन कैंप) का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ अभिषेक ने बताया कि रक्तदान सामाजिक एकजुटता का प्रतीक है इस कैंप के माध्यम से रेल सुरक्षा बल के जवानों का यह प्रयास है कि एक साथ सम्मिलित होकर जन-जीवन बचाएं। उन्होंने बताया की रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रक्तदान शिविर लगाकर सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री एम के गौतम समेत कुल 28 रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने रक्त दान कर आम जन की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शायी । इसके साथ ही रेलवे सुरक्षा बल के स्थापना दिवस के अवसर पर वाराणसी मंडल के विभिन्न रेल सुरक्षा बल पोस्टों पर यात्री सेवा,जल सेवा,योग अभ्यास,श्रम दान, साफ-सफाई एवं वृक्षारोपण जैसे अनेक सामाजिक हित के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिससे रेलवे सुरक्षा बल के सदस्यों द्वारा बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया गया । मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय ने रेलवे सुरक्षा बल वाराणसी टीम सेवा के संकल्प की भावना की सराहना की है ।

इसके पूर्व आज पूर्वाह्न रेलवे सुरक्षा बल के स्थापना दिवस के अवसर पर माननीया रेल एवं कपड़ा राज्य मंत्री, भारत सरकार श्रीमती दर्शना विक्रम जरदोश द्वारा जगजीवन राम रेलवे सुरक्षा बल अकादमी,लखनऊ में आयोजित रेलवे सुरक्षा बल के स्थापना दिवस परेड का निरीक्षण एवं प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली जिसका सीधा प्रसारण रेलवे सुरक्षा बल के सदस्यों एवं परिजनों द्वारा दूरदर्शन एवं वीडियों लिंक के माध्यम से दिखाया गया।

उल्लेखनीय है कि रेलवे सुरक्षा बल की कार्यप्रणाली को उन्नत एवं प्रभावी बनाने के लिए उन्नत प्रौद्योगिकी का समावेश किया गया है। रेलवे सुरक्षा बल अपने आदर्श वाक्य ‘‘सेवा ही संकल्प‘‘ को पूर्णतः आत्मसात करते हुये रेल सम्पत्ति, यात्री क्षेत्र एवं यात्री सुरक्षा के गुरूतर दायित्व का पूरी सजगता से निर्वहन कर रहा है। रेलवे सुरक्षा बल के अनेक सदस्यों को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया है,जिनमें वीरता के लिये राष्ट्रपति के तीन पुलिस मेडल, वीरता के लिये 19 पुलिस मेडल, राष्ट्रपति के 91 पुलिस मेडल, 897 पुलिस मेडल एवं 17 जीवन रक्षा मेडल सम्मिलित हैं।

रेलवे सुरक्षा बल ने अनेक उल्लेखनीय कार्यों को अंजाम देने में सफलता प्राप्त की है। वर्ष 2021 से जुलाई,2022 तक गम्भीर एवं आसन्न खतरे से 856 लोगों को बचाने का सराहनीय कार्य इस बल द्वारा किया गया। इसी प्रकार वर्ष 2021 से जुलाई,2022 तक रेलवे की रू0 10.82 करोड़ मूल्य की चोरी हुई सम्पत्ति की बरामदगी के साथ ही 16241 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई। इसी क्रम में वर्ष 2021 से अगस्त,2022 तक 24241 बच्चों के बचाव के साथ ही 1080 पीड़ितों को मानव तस्करों से मुक्त कराया गया है।

अशोक कुमार

जनसंपर्क अधिकारी,वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें