स्वच्छता हमारा पहला कर्तब्य, डॉक्टर ऋतुराज चिकित्सा प्रभारी सांगीपुर
1 min read
सोराम/होलागडं स्वास्थ सामुदायिक केंद्र सांगीपुर होलागढ़ में आज चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर ऋतुराज जी की अध्यक्षता में डॉ जीतेंद्र सिंह चिकित्सा अधिकारी के संहयोग से जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष संजू शुक्ला भारती जनता पार्ती के अपने हसयोगी रागिनी मिश्रा मिथिलेश वर्मा रामप्रकाश डॉक्टर महेश प्रजापति कई अन्य भाजपा कार्यकर्ता अवधेश चंद्रिका प्रसाद मुरलीधर वर्मा दीपक जी की सहयोग से सांगीपुर होलागढ़ स्थिति स्वास्थ्य समुदाय केंद्र पर साफ सफाई का जिम्मा लिया सभी ने झाड़ू लगाकर बाहर लंबे समय से इकट्ठा हुई गंदगी को साफ किया स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत सफाई स्वच्छता पर अपना श्रम सहयोग देते हुए सभी को अपने इर्द-गिर्द एवं प्रत्येक सार्वजनिक स्थल को साफ सुथरा रखने का मूल मंत्र दिया बारिश के बाद ऐसे कई स्थानों पर तमाम गंदगी इकट्ठे हो जाती हैं जिनसे बहुत से प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती है संक्रामक बीमारियों के चपेट में आए बहुत से लोग बीमार हो जाते हैं सही समय पर अगर उनका उपचार नहीं होता तो उनकी प्राणों पर संकट बना रहता है भविष्य में ऐसा किसी के साथ ना हो इसीलिए डॉ जीतेंद्र सिंह चिकित्सा अधिकारी एवं डॉ ऋतुराज चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर महेश प्रजापति अपने तमाम सहयोगियों के साथ सांगीपुर स्थित होलागढ़ में बने हुए स्वास्थ्य समुदायिक केंद्र का साफ सफाई करते हुए लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया।