वाराणसी -भेलूपुर जोनल सहायक नगर आयुक्त राजेश अग्रवाल।
1 min read
वाराणसी -भेलूपुर जोनल सहायक नगर आयुक्त राजेश अग्रवाल लगातार tax वसूली अभियान के तहत कई दिनों से टैक्स कम होने की शिकायत पर अपनी पूरी टीम के साथ *pencsiya हॉस्पिटल पर पहुंचे तो पता चला कि इनके द्वारा मात्र 95,256/ Rs वार्षिक tax जमा किया जा रहा है, मौके पर उपस्थित मैनेजर ने जब हॉस्पिटल का land records, वीडीए अप्रूवल, Map, covered and corpet area manga गया तो उनके द्वारा 2/3 दिनों का समय मांगा गया, टीम में शामिल tax सुप्रीटेंडेंट उमाशंकर ने बताया कि अभिलेख देखने पर सही tax पता चलेगा लेकिन फिर भी कम से कम 300 परसेंट tax banega, राजेश अग्रवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश का स्पष्ट आदेश है, इसलिए tax की चोरी किसी भी दशा में नहीं करने दी जाएगी चाहे वह कोई हो, BHU, Drm office, broadway hotel, heritage hospital, आनंदमई हॉस्पिटल,कई मॉल,पिजारिया रेस्टोरेंट सब पर करोड़ों एवं लाखो का बकाया है, सुनवाई का मौका सब को दिया जा रहा है, नही जमा करने पर विधिक करवाई की जाएगी जिसमे उनके बैंक अकाउंट पर रोक लगाने की भी करवाई होगी।