कार्यालय पुलिस अधीक्षक वाराणसी, ग्रामीण प्रेस नोट दिनांक-02.10.2022 थाना रोहनिया पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो सहित 04 गोवंश को किया बरामद
1 min read
कार्यालय पुलिस अधीक्षक वाराणसी, ग्रामीण
प्रेस नोट
दिनांक-02.10.2022
थाना रोहनिया पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो सहित 04 गोवंश को किया बरामद
पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम, अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना रोहनिया के उ0नि0 विनोद कुमार विश्वकर्मा मय पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 02-10-2022 को पशुओं की तस्करी को अंजाम देने वाले व्यक्तियों की गहनता से लठिया तिराहे पर चेकिंग की जा रही थी।
उसी दौरान एक स्कार्पियो इलाहाबाद की तरफ से आती हुयी दिखायी दी, पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो स्कार्पियो चालक तेज गति से स्कार्पियो को आगे बढ़ाते हुये स्कार्पियो से कूदकर पेड़ पौधों की आड़ लेते हुए भाग गया। उक्त स्कार्पियो की पिछला गेट खोलकर देखा गया तो उसमें 4 अदद राशि गाय रस्सी से बंधे हुए पाये गये। उक्त के संबंध में थाना रोहनिया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0358/2022 धारा 3/5A/5B/8 गोहत्या निवारण अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*बरामदगी का विवरण-*
1 – एक अदद महिन्द्रा स्कार्पियो रजि0 सं0 UP 63 E 5255
2 – 4 गोवंश (सभी गाय)
*बरामदगी करने वाली टीम का विवरण* –
1. उ0नि0 विनोद कुमार विश्वकर्मा थाना रोहनियाँ वाराणसी ग्रामीण
2. उ0नि0 अवनीश कुमार यादव, थाना रोहनियाँ वाराणसी ग्रामीण
3. कां0 अभिषेक पटेल, थाना रोहनियाँ वाराणसी ग्रामीण