जनपद वाराणसी :सीपी दशाश्वमेध के कार्यालय में मांझी बंधुओं की आज एक बैठक की गई जिसमें उन्हें नियमों के तहत नौका संचालन की अनुमति दी गई है
सभी नौकाओं में सुरक्षा के उपकरण अवश्य रखे जाएंगे, वोट चालक यात्रियों को लाइफ जैकेट अवश्य पहनाएंगे
सभी नावों में टॉर्च, रस्सा, लाइफ जैकेट आदि अवश्य रखा जाएगा