सूत्र। माल मलिहाबाद बीकेटी काकोरी कसमंडी सहित कई गांव में झोलाछाप डाक्टर कर रहे हैं इलाज
1 min read
सूत्र। माल मलिहाबाद बीकेटी काकोरी कसमंडी सहित कई गांव में झोलाछाप डाक्टर कर रहे हैं इलाज
दूसरे चिकित्सकों की डिग्री से चला रहे अस्पताल।
ग्रामीण क्षेत्रों में गली-गली और मुहल्लों में झोलाछापों की भरमार है।
वह बिना डिग्री के ही लोगों की नजरों में डाक्टर बने हुए है।
और जनता को लूट रहे हैं।
इनमें कुछ झोलाछाप ऐसे हैं जिन्होंने नया फंडा अपना रखा है।
सीएमओ कार्यालय में डिग्रीधारक चिकित्सक के कागजात से।
रजिस्ट्रेशन कराकर अस्पताल व क्लीनिक चला रहे हैं।
इसके बदले महकमे के अधिकारियों व कर्मियों की जेब गर्म करते हैं।
विभागीय सूत्रों की माने तो क्षेत्र में 50 फीसद अस्पताल व क्लीनिक झोलाछाप ही चला रहे हैं।
और जिस चिकित्सक के नाम से अस्पताल का रजिस्ट्रेशन है वह कभी नही आते हैं।
इन झोलाछापों के सामने बड़े-बडे डॉक्टर, हकीम भी फेल है।
*वह गंभीर मरीजों के आपरेशन से लेकर महिलाओं की डिलीवरी भी करते हैं।*
*कईयों की तो झोलाझाप के इलाज से जान भी चली गई है।*