जनपद चन्दैली के समस्त थानो पर आगामी त्यौहार वराबफात के दृष्टिगत जनपद के समस्त थानों पर क्षेत्र के धर्मगुरुओं/गणमान्य व्यक्तियों के साथ की गयी पीस कमेटी की बैठक-
1 min read
जनपद चन्दैली के समस्त थानो पर आगामी त्यौहार वराबफात के दृष्टिगत जनपद के समस्त थानों पर क्षेत्र के धर्मगुरुओं/गणमान्य व्यक्तियों के साथ की गयी पीस कमेटी की बैठक-
आगामी त्यौहार वराबफात को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चन्दौली अंकुर अग्रवाल द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जनपद चन्दौली के समस्त थानों पर सम्बन्धित अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण द्वारा विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं तथा सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ शान्ति समिति/पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान बैठक में उपस्थित विभिन्न धर्मगुरुओं एवं सम्भ्रान्त व्यक्तियों से वार्ता कर उपरोक्त त्योहार को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गयी तथा अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। किसी भी सूचना अथवा जानकारी को पुलिस से साझा करने तथा किसी भी अफवाहों या झूठी खबरों पर यकीन न करने, कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने हेतु अपील की गई । पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा जनपद के समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण को जारी दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन करते हुए आगामी त्यौहारों को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने, किसी नई परम्परा को प्रारम्भ न होने देने एवं शरारती तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है ।