पुलिस ने शांति भंग की कार्यवाही मे एक का किया चालान।
1 min read
पुलिस ने शांति भंग की कार्यवाही मे एक का किया चालान।
रिपोर्ट सर्वेश साहनी नौतनवा तहसील प्रभारी
अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए जिले के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक डॉo कौस्तुभ के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है ऐसे में आज जनपद महराजगंज के परसामलिक पुलिस ने शनिवार को आपसी विवाद मे कहासुनी करने और समझाने बुझाने पर बात नही मानने वाले एक युवक पर सीआरपीसी की धाराओं मे मुकदमा पजिकृत कर उसे उपजिलाधिकारी न्यायालय नौतनवा भेज दिया। अभियुक्त रवि गौड पुत्र मोलहू गौड़ सा0 परसामलिक थाना परसामलिक जनपद महराजंगज उम्र करीब 21 वर्ष अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।